गणेश चतुर्थी के दिन गणपति जी की पूजा में इन 6 चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए तभी पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है.

गणेश चतुर्थी पूजा में इन चीजों को करें शामिल

इस बार यह गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को शुरू होकर 9 सितंबर को समाप्त होगा.

दुर्वा: भगवान गणेशजी को दूर्वा अति प्रिय है. इस लिए इनकी पूजा के समय 3 या 5 फुनगी वाली दूर्वा जरूर अर्पित करनी चाहिए. इससे गणेश भगवान अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर कामना पूरी करते हैं.

मोदक:  भगवान गणपति को मिठाई में मोदक अति प्रिय है. इस लिए भगवान गणेश की पूजा के दौरान उनका प्रिय भोग मोदक जरूर अर्पित करें.

सिंदूर: हिंदू धर्म में गणेश पूजा के समय सिंदूर का तिलक लगाना बेहद शुभ माना जाता है. पूजा करते समय गणेशजी को सिंदूर चढ़ाएं तथा उनके माथे पर तिलक भी लगायें. उसके बाद खुद भी सिंदूर का तिलक लगाएं. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

केला: फलों में केला भगवान गणेश को प्रिय है. इस लिए गणेश चतुर्थी में पूजा के दौरान उन्हें जोड़े में केला चढ़ायें.

लाल फूल: भगवान गणपति की पूजा में लाल फूल जरूर अर्पित करें.

गन्ना: गणेश चतुर्थी की पूजा के समय श्री गणेश जी को गन्ना चढ़ाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से जीवन में भी मिठास आती है.