Ganesh_Chaturthi_2022_date

Ganesh_Chaturthi_2022_date

Ganesh Chaturthi 2022 Date कब है गणेश चतुर्थी? Puja Muhurat and Significance 

Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्थी का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं

इसे 10 दिन तक मनाया जाता है. इस दौरान लोग घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और दसवें दिन अनंनत चतुर्दशी के दिन गणेश जी का विसर्जन किया जाता है

गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Ganesh Chaturthi 2022 Shubh Muhurat)

गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को

   गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 30, 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त - अगस्त 31, 2022 को शाम 03 बजकर 22 मिनट पर

 गणेश पूजा मुहूर्त  सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपबर 01 बजकर 54 मिनट पर.

गणेश विसर्जन डेट - 9 सितंबर 2022 को  अनंत चतुदर्शी के दिन

गणेश चतुर्थी के दिन बन रहे हैं ये शुभ योग 

रवि योग- सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक

विजय मुहूर्त- रात 02 बजकर 44 मिनट से रात 03 बजकर 34 मिनट तक

निशिता मुहूर्त- सितम्बर 01 को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से सितम्बर 01 को सुबह 01 बजकर 02 मिनट तक.

गणेश चतुर्थी   गणपति बप्पा की स्थापना का मंत्र (Ganpati Bappa Sthapaa Mantra) 

गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते समय इस मंत्र का करें जाप.

अस्य प्राण प्रतिषठन्तु अस्य प्राणा: क्षरंतु च. श्री गणपते त्वम सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम..

गणेशपूजने कर्म यत् न्यूनमधिकम कृतम. तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम..

तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम..